Motorola ने Moto G85 5G को भारत में किया लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी

Moto G85 5G Overview

Motorola ने Moto G85 5G में 50 MP का sony सेंसर कैमरा और 6.7 इंच का 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola G85 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। इस Octa-Core प्रोसेसर की स्पीड 2.30 GHz है। जो 6nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ है।

इस मोबाइल के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17999 रूपये और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19999 रुपए है। कंपनी इस फोन को 3 कलर ऑप्शन (Olive Green, Cobalt Blue और Urban  Grey) में लॉन्च किया है।

Samsung Z Fold 6 और Samsung Z Flip 6 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर से लैस, दोनो फोल्डेबल फोन्स की जाने Specifications और कीमत

इस मोबाइल को खरीदने पर कंपनी के द्वारा 1000 रूपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। 16 जुलाई 2024 से यह फोन फ्लिपकार्ट और मोटोरोला के ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के उपलब्ध हो जायेगा।

Moto G85 5G Display

डिस्प्ले की बात करे तो इस मोबाइल में 6.7 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले, 2400×1080 पिक्सल रेजुलेशन और 395ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया हैं। Moto G85 5G में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इस मोबाइल में 120 Hz का हाई रिफ्रेश रेट, इन डिस्प्ले फिंगर सेंसर और 1600 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

Moto G85 5G

Moto G85 5G Processor and OS

मोटोरोला ने अपने नए मोबाइल Moto G85 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर को 6nm फेब्रिक्शन पर बानाया गया है। यह प्रोसेसर 2.3 Ghz पर काम करता है। इस प्रोसेसर से आप 1080@30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस प्रोसेसर में 4k विडियो रिकॉर्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह मोबाइल Android v14 बेस्ड ऑन HelloUI OS पर चलेगा। जब आपको अत्यधिक रैम की आवश्यकता होगी इस प्रोसेसर की मदद से 24GB तक रैम को बूस्ट कर सकते है।

108 MP कैमरा के साथ Redmi 13 5G भारत में लांच: Price और Specifications

Moto G85 5G Camera

Camera की बात करे तो इस मोबाइल में 50MP + 8MP  का रियर कैमरा दिया है। इसका रियर कैमरा Sony LYTIA 600 सेंसर के साथ आता है। इस सेंसर की मदद से किसी भी लाइट कंडीशन में अच्छी और शानदार पिक्चर ले सकते है। इस कैमरा से आप FHD 30fps और स्लो मोशन HD 120fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा में नाइट विजन, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, वीडियो स्नैपशॉट और विडियो OIS की सुविधा दी गई है।

इस मोबाइल के फ्रंट कैमरा की बात करे तो Motors G85 5G में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा AI (Artificial intelligence) के साथ आता है। जिसकी मदद से आप Auto Smile Capture,  Gesture Capture, Google Auto Enhance, Auto Night Vision और Photo Bath जैसी AI फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Moto G85 5G

Moto G85 5G Battery and Charger

कंपनी के द्वारा इस मोबाइल में 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ 30 Watt का टर्बो पावर चार्जर दिया जा रहा है जो 34 घंटे तक का बैकअप देगा। (कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट पर 34 घंटे बैटरी बैकअप के बारे में बताया है।)

Moto G85 5G Momery

कंपनी ने Moto G85 5G को वेस वेरिएंट 8GB/128GB और टॉप वेरिएंट 12GB/256GB मेमोरी के साथ लॉन्च किया है। इन दोनो वेरिएंट में 1TB एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। moto G85 5G के बारे में अधिक जानकारी के लिए Full Specification देखे।

Moto G85 5G Full Specification

NameMoto G85 5G
Dimensions161.91mm x 73.06mm x 7.59mm
ProcessorSnapdragon 6s Gen 3
CPUOcto-Core 2.3 Ghz
Graphic Adreno 619
RAM TypeLPDDR4X
RAM8GB/12GB
Storage128/256 GB
External Storage 1 TB
FingerprintIn Display
Operating SystemHelloUI based on (Android v14)
Display Size6.7 inches
Resolution*1080*2400px (FHD+)
Pixel Density395 ppi
Display TypepOLED, 3D Curved Display
Pick Brightness1600 nits
Screen Protection Corning Gorilla glass v5
Bezel-Less Display Yes with Punch-hole Display
Touch ScreenYes, Compacitive Touch Screen, Multi- touch
WaterproofYes, IP52
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera50 MP (f/1.8) + 2 MP
Front Camera32 MP (f/2.4)
Video Recording1920×1080p @30fps
FlashRear flash
OIS Yes
Weight172g
Battery5000 mAh ( Non- removable)
ChargerYes, Turbo Power 30W
Charging PortUSB Type-C
Wi-FiYes, Wifi 5 ( 802.11 a/b/g/n/ac) 5Ghz MIMO
BluetoothBluetooth 5.3
Network ConnectivitySIM 1 – 5G (Support in India), 4G, 3G, 2G
SIM 2 – 5G (Support in India), 4G, 3G, 2G
SIMDual SIM (GSM+GSM)
FM RadioNO
Sterio Speaker Yes, Dolby Atmos
Audio JackUSB Type-C
USB OTG Support Yes
SensorsAccelerometer, Light Sensor, Proximity Sensor, Compass, Gyroscope

Moto G85 5G फोन की कीमत कितनी है?

Moto G85 5G मोबाइल के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17999 रूपये और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19999 रुपए है। कंपनी इस फोन को 3 कलर ऑप्शन (Olive Green, Cobalt Blue और Urban  Grey) में लॉन्च किया है।

Moto G85 5G मोबाइल में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?

Moto G85 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6s GE 3 का प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर को 6nm फेब्रिक्शन पर बानाया गया है। यह प्रोसेसर 2.3 Ghz पर काम करता है। इस प्रोसेसर से आप 1080@30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस प्रोसेसर में 4k विडियो रिकॉर्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह मोबाइल Android v14 बेस्ड ऑन HelloUI OS पर चलेगा। जब आपको अत्यधिक रैम की आवश्यकता होगी इस प्रोसेसर की मदद से 24GB तक रैम को बूस्ट कर सकते है।

Moto G85 5G मोबाइल में कितने MP का कैमरा लगा हुआ है?

Moto G85 5G मोबाइल में 50MP + 8MP  का रियर कैमरा दिया है। इसका रियर कैमरा Sony LYTIA 600 सेंसर के साथ आता है। इस सेंसर की मदद से किसी भी लाइट कंडीशन में अच्छी और शानदार पिक्चर ले सकते है। इस कैमरा से आप FHD 30fps और स्लो मोशन HD 120fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा में नाइट विजन, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, वीडियो स्नैपशॉट और विडियो OIS की सुविधा दी गई है।

Leave a Comment