Nothing CMF Phone 1, Feature, Specification Details और Price की पूरी जानकारी

Nothing की तरफ से एक नया दमदार स्मार्टफोन लांच हो गया है, जिसका नाम CMF Phone 1 है। कंपनी इस फोन को 08 जुलाई 2024 को भारत में लॉच कर दी है। इसके फीचर के अनुसार इस फोन में पीछे की तरफ चार स्क्रू दिया गया है। और आप इस स्क्रू की मदद से CMF Phone 1 के बैक पैनल को अलग अलग कलर में बदल सकते है। यह मोबाइल 8GB/128GB और 8GB/256GB के दो वेरिएंट में उपलब्ध है।यह फ़ोन आपको चार कलर ऑप्शंस में मिल जाएगा।

CMF Phone 1 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया

इस स्मार्टफ़ोन के फ़ीचर की बात करे तो इस मोबाइल का स्क्रीन एक Super AMOLED Display स्क्रीन है। जो आपके कंटेंट को बेहतर क्वालिटी में दिखाता है। यह मोबाइल पंच होल स्क्रीन के साथ आता है। इस मोबाइल के रियर में 50MP + 2MP और फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा हुआ है। CMF Phone 1 स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 5G का एक सुपर पॉवर प्रोसेसर दिया गया है।

यह प्रोसेसर पहली बार किसी स्मार्टफ़ोन में इस्तेमाल हो रहा है। इस फ़ोन में 5000 mAh बैटरी दी गई है।और यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन और 8GB/128GB और 8GB/256GB के दो वेरिएंट में उपलब्ध है।आप इस मोबाइल के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते है।

Dimensions

कंपनी ने इस मोबाइल को एक mid-range मोबाइल के तौर पर लांच किया है। इस मोबाइल की ऊंचाई 164 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी और मोटाई 8 मिमी है। इस मोबाइल का वजन 197 ग्राम है।

इसके बैक पैनल की बात करे तो यह अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक मैटीरियल से बना हुआ है। CMF Phone 1 मोबाइल के बैक पैनल को आप चार स्क्रू की मदद से अलग अलग चार कलर में बदल भी सकते है।और कुछ ऐक्सेसरी जैसे स्टैंड, कार्ड केस या लैनयार्ड को भी लगा सकते है, लेकिन आपको ऐक्सेसरी के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

 CMF Phone 1

Display

कंपनी के द्वारा इस मोबाइल में Super AMOLED Display दिया गया है। जो डिस्प्ले की दुनिया में सबसे बेहतर डिस्प्ले माना जाता है। इस मोबाइल में 1080 x 2400 pixels का रिज़्यूलेशन और 395 ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी गई है। जो कंटेंट कंजमिंग के लिए काफ़ी अच्छा है।

धमाकेदार लांचिंग के बाद Vivo T3 Lite 5g की भारत में सेल शुरू, जाने पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स और कम कीमत के बारे में

CMF Phone 1 स्मार्टफ़ोन में पंच होल डिज़ाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो मोबाइल को एक अच्छा लुक देता है। इस मोबाइल का रिफ्रेश रेट 120 Hz है, और इसमें 2000 nits की पिक ब्राइटनेस और फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर ही दी गई है।

Camera

कंपनी ने इस मोबाइल में 50MP का Sony रीयर कैमरा के साथ एक Portrait sensor भी दिया है। इस CMF Phone 1 मोबाइल के फ़्रंट में 16 MP का कैमरा दिया गया है। आप इस कैमरा से 4K रिकॉर्डिंग 30 fps और 1080p रिकॉर्डिंग 30 fps या 60 fps पर कर सकते है। आप इस कैमरा से 120 fps पर स्लो मोशन में रिकॉर्डिंग कर सकते है। बाक़ी इस कैमरा में AI Vivid mode, Ultra XDR, Night Mode, Motion Capture और EIS image stabilization का फ़ीचर दिया गया है।

Processor and Operating System

CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 5G का पावरफूल प्रोसेसर दिया गया है। यह एक नया प्रोसेसर है, जो पहली बार CMF Phone 1 में लांच किया जा रहा है। इस प्रोसेसर को 4nm फ़ेब्रिकेशन पर बनाया गया है। यह प्रोसेसर 8 core CPU और 2.5 GHz के क्लॉक स्पीड पर काम करता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लांच से वन प्लस के यूजर सदमे में

इस फ़ोन का Antutu Score 673000 है। यह CMF Phone 1 स्मार्टफ़ोन Android 14 बेस्ड Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस मोबाइल में कंपनी की तरफ़ से 2 साल की Android अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी जा रही है।

 CMF Phone 1

Battery And Charger

इस मोबाइल में पावरफुल बैटरी दिया गया है जो 5000 mAh की है। यह मोबाइल 33 Watt के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस CMF Phone 1 मोबाइल के साथ चार्जर नही दिया है। आपको इसका चार्जर अलग से खरीदना होगा, जिसके लिए आपको 750 रुपये से 900 रुपये तक देने पड़ सकते है, जो इस नेगेटिव प्वाइंट है। बॉक्स में आपको C -C type चार्जिंग केबल जरूर मिल जाएगा। यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

CMF Phone 1 Specification Details

Dimensions164mm × 77mm × 8mm
ProcessorMediaTek Dimensity 7300 5G
RAM8 GB
Storage128/256 GB
Battery5000 mAh 
FingerprintON Display
Operating SystemNothingOS 2.6 (Android 14)
Display Size6.67 inches
Resolution*1080*2400 pixels
Display TypeSuper AMOLED Display
Rear Camera50 MP (f/1.8) + 2 MP (f/2.4)
Front Camera16 MP (f/2.0)
FlashRear flash
Weight197g
Wi-Fi2.4 GHz, 5 GHz
BluetoothBluetooth 5.4
FM RadioNO
LocationGPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS
SensorsAccelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass

Port and Others

इस मोबाइल में आपको कंपनी की तरफ़ से WIfi 6.0 2.4 GHz / 5 GHz, Bluetooth 5.3, In display fingerprint सेंसर , रिमूवेबल Back Panel, IP 52 Water और Dust Resistance का सपोर्ट दिया गया है।कंपनी ने इस मोबाइल के मज़बूती और फीचर को 95000 से ज़्यादा बार टेस्ट करके मार्केट में उतारा है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लांच से वन प्लस के यूजर सदमे में

Price

Nothing अपने यह स्मार्टफ़ोन CMF Phone 1 को दो वेरियंट में लांच किया है। इस स्मार्टफ़ोन के बेस वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत 15999 और 8GB/256GB की कीमत 17999 रुपये रखी है। आपको यह फोन ऑनलाइन स्टोर पर कुछ डिस्काउंट से साथ इससे कम प्राइस पर मिल सकता है।


Leave a Comment