एक बार फिर से धमाका करते हुए OnePlus ने मेटल बॉडी के साथ अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 4 को स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट प्रोसेसर और एडवांस AI फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे पहले OnePlus ने इसी महीने में Nord सीरीज का OnePlus Nord CE 4 Lite को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था।
संक्षिप्त जानकारी
- iphone को छोड़ दे तो मिड-रेंज Android स्मार्टफोन में मेटल बॉडी देखना, सचमुच एक नया अनुभव होने वाला है। इस अनुभव को खास बना रहा है OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 4, जिसको कंपनी ने मेटल बॉडी के साथ लांच किया है।
- इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 7 Gen 3 दिया गया है। यह प्रोसेसर आपके Multitasking, AI और Gaming एक्सपीरियंस के और अधिक बढ़ा देगा।
- कंपनी ने OnePlus Nord 4 मोबाइल में 5500 mAh की बड़ी बैटरी और साथ में 100 Watt का SUPERVOOC फास्ट चार्जर दिया है। इस मोबाइल को 5 मिनट चार्ज करके 5 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते है।
- इस मोबाइल को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन और तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। OnePlus Nord 4 मोबाइल के 8GB+128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रूपये, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए,और 12GB+512GB स्टोरेज टॉप वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपए है।
- इस मोबाइल की प्री ऑर्डर बुकिंग 20 जुलाई से चालू हो गई है। प्री ऑर्डर बुकिंग पर कंपनी के द्वारा ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और OneCard क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आप इस मोबाइल को अमेजन और OnePlus के प्लेटफार्म से बुक कर सकते है।
- कंपनी ने OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट और 6 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का अधिकतम बैटरी क्षमता का वादा किया है।
OnePlus Nord 4 Specification
डिस्पले
मोबाइल में डिस्प्ले ही ऐसी चीज है जिस पर यूजर अपने सारे काम करते है। और वो डिस्प्ले यूजर की पसंद का हो तो बात ही क्या है। Oneplus Nord 4 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का बड़ा स्क्रीन, AMOLED डिस्प्ले, 2400×1080pixel रेजुलेशन और साथ में 450ppi की पिक्सल डेंसिटी दी है। कंपनी ने इस मोबाइल में 2100 nits की पीक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस मोबाइल का बॉडी टू स्क्रीन रेश्यो 93.5% है।
प्रोसेसर
इस मोबाइल के प्रोसेसर की बात करे तो OnePlus ने इस मोबाइल में स्नैपड्रेगन का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 7 Plus Gen 3 दिया है। यह एक 8 Core Chipset है। इस प्रोसेसर को 4 नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इस प्रोसेसर में 2800 MHz पर 1 Core Cortex- X4, 2600 MHz पर 4 Core Cotex A-720 और 1900 MHz पर 3 Core Cortex A-520 दिया गया है। और LPDDR5X का रैम सपोर्ट दिया गया है।
इस प्रोसेसर में GPU Adreno 732, Bluetooth और Wifi के लिए Fast Connect 7800 और चार्जिंग के लिए Quick Charge 5 technology दिया गया है। इस प्रोसेसर का AnTuTu Score लगभग 14.5 लाख के आस पास आता हैं। यह मोबाइल Oxygen 14.1 बेस्ड ऑन Android 14 वर्जन पर चलेगा।
कैमरा
Oneplus Nord 4 मोबाइल के रियर में 50MP + 8MP का कैमरा दिया है। और फ्रंट मे 16MP का कैमरा दिया गया है। जिसमे 50 MP का कैमरा Sony LYTIA सेंसर और 8MP का कैमरा Sony सेंसर के साथ आता है। इस कैमरा में Auto Focus – PDAF और OIS (Optical Image Stablization) की सुविधा दी गई है। फोकस के लिए Dual LED दिया गया है।
इस कैमरा की मदद से आप 4K वीडियो 60/30fps पर, 1080p वीडियो 60/30fps पर, और स्लो मोशन में 120fps पर 1080p और 240fps पर 720p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके रियर कैमरा में फोटो, विडियो, पोट्रेट, नाइट-मोड, लॉन्ग एक्सपोजर, स्लो-मोशन, टाइम-लेप्स, ड्यूल-व्यू वीडियो, डॉक-स्कैनर और Google Lens जैसा फीचर दिया गया है। इस मोबाइल के फ्रंट कैमरा में फेस अनलॉक, फोटो, विडियो, पोट्रेट, नाइट-मोड, टाइम-लेप्स, और ड्यूल-व्यू वीडियो फीचर दिया गया है।
डाइमेंशन
OnePlus Nord 4 मोबाइल की लंबाई 162.6 मिमी, चौड़ाई 75.0 मिमी और मोटाई 8.0 मिमी है। इस स्मार्टफोन का वजन 199.5 ग्राम है। यह मोबाइल को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन मर्कुरियल सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ऑब्सिडियन मिडनाइट में लॉन्च किया है।
बैटरी और चार्जर
कंपनी की तरफ से इस मोबाइल में 5500 mAh की बड़ी बैटरी और 100 Watt का SUPERVOOC चार्जर दिया है। आप OnePlus Nord 4 मोबाइल को 5 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते है। कंपनी की तरफ से 4 साल की अधिकतम बैटरी क्षमता का वादा किया गया है।
नेटवर्क
यह मोबाइल ड्यूल सिम ड्यूल एक्टिव सपोर्ट के साथ आता है। इस मोबाइल के दोनो सिम कार्ड 5G, 4G, 3G, 2G सपोर्ट के साथ आते है। यह मोबाइल फोन Wifi 6.0 ,Bluetooh 5.6 वर्जन और NFC enable के साथ आता है।
मेमोरी
कंपनी ने OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट, 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और तीसरा टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है। 128GB वाला मोबाइल UFS 3.1 और 256GB वाला मोबाइल UFS 4.0 वर्जन के साथ आता है।
पोर्ट और अन्य
- इस मोबाइल में चार्जिंग के USB Type-C पोर्ट और सिम के लिए ड्यूल नैनो सिम स्लॉट दिया गया है।
- आप ऑडियो के लिए Type-C पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, नाइस कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है।
- इस मोबाइल में कॉलिंग के लिए दो माईक दिया गया है।
- इस मोबाइल के राइट में वॉल्यूम अप डाउन बटन, पावर बटन और राइट में अलर्ट स्लाइडर बटन दिया गया है।
- इस मोबाइल के सेंसर की बात करे तो प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, Gyroscope, Accelerometer, हॉल सेंसर, इन डिस्प्ले फिंगर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक कंपास और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल दिया गया है।