Samsung Z Fold 6 और Samsung Z Flip 6 भारत में हुआ लॉन्च, AI फीचर से लैस, दोनो फोल्डेबल फोन्स की जाने Specifications और कीमत

स्मार्ट फोन की दुनिया में Samsung जैसी दिग्गज कंपनी कुछ नया करे इसमें कोई नई बात नही है। सैमसंग में अपने फोन को अपडेट करते हुए Samsung Z Fold 6 और Z Flip 6 को पावरफुल AI फीचर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। अपने AI फीचर को सैमसंग ने पहली बार, इस साल के शुरूआत में  Samsung S 24 में इस्तेमाल किया था।

सैमसंग अपने नए फोन Samsung Z Fold 6 और Z Flip 6 को पावरफुल AI फीचर के साथ बाजार में उतारकर स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा दिया है। तो आइए इस फोन के Specification और कीमत के बारे में जानते है।इन दोनो स्मार्टफोन की प्री आर्डर बुकिंग शुरू हो गई है। प्री ऑर्डर बुक करने पर कंपनी की तरफ से 8000 रूपये का कैस बैक ऑफर भी मिल रहा है और यह फोन 20 जुलाई 2024 से बिक्री के उपलब्ध हो जायेगा।

108 MP कैमरा के साथ Redmi 13 5G भारत में लांच: Price और Specifications

Samsung Z Fold 6 की कीमत

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग द्वारा लॉन्च किया गया Samsung Z Fold 6 फोन को कंपनी ने 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस मोबाइल में 1TB का एक्सटर्नल सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के द्वारा Samsung Z Fold 6 के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 1,64,000 रूपये, 12GB/512GB की कीमत 1,76,000 रूपये और 12GB/1TB की कीमत 2,00,999 रुपए रखी गई है।

Samsung Z Flip 6 की कीमत

सैमसंग ने अपने मोबाइल Samsung Z Flip 6 को दो वेरिएंट 12GB/256GB और 12GB/512GB के साथ नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो तीन कलर में लॉन्च किया है। इसकी 12GB/256GB की कीमत 1,09,999 रूपये और 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रूपये है।

Nothing CMF Phone 1, Feature, Specification Details और Price की पूरी जानकारी

Samsung Z Fold 6 Specifications

Samsung Z Fold 6

Display

सैमसंग के द्वारा इस फोल्डेबल मोबाइल फोन Samsung Z Flap 6 में 19.32 सेमी का मेन डिस्प्ले( Main Display) के साथ Dynamic AMOLED 2X का मेन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है। इसके मेन डिस्प्ले का रेजुलेशन 2600*1856 (QXGA+) और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz दिया गया है।

इस मोबाइल के दूसरे स्क्रीन (Sub Display) का साइज 15.89 सेमी और रेजुलेशन 968*2376 (HD+) के साथ आता है। इसके दूसरे स्क्रीन (Sub Display) में भी Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी है। इसका वजन 239 ग्राम है।

Dimension

Samsung Z Fold 6 फोन के डाइमेंशन की बात करे तो इस फोन का Hight 153.5 मिमी, Width 132.6 मिमी और Depth 5.6 मिमी है और  यह मोबाइल जब फोल्ड होता हैं तो उस समय इसका Hight 153.5मिमी, Width 68.1मिमी और Depth 12.1मिमी हो जाता है।

धमाकेदार लांचिंग के बाद Vivo T3 Lite 5g की भारत में सेल शुरू, जाने पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स और कम कीमत के बारे में

Processor

इस सैमसंग गैलेक्सी मोबाईल Samsung Z Fold 6 में Qualcom snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है।  यह एक Octa-Core प्रोसेसर है। जिसकी CPU speed 3.3 GHz है। सैमसंग का यह फोन बहुत सारे सेंसर और AI फीचर से लैस है। इसका AI फीचर बहुत ही पावरफुल है।

Camera

इस फोल्डेबल फोन के कैमरा की बात करे तो इस मोबाइल में 50MP + 12MP + 10MP का रीयर कैमरा दिया गया है। जो UHD 7680*4320 @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। और इस कैमरा से आप UHD@120fps, FHD@240fps और FHD@120 fps पर स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके रियर कैमरा में Digital Zoom 30x और OIS की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल में एक Under Display 4MP का कैमरा भी दिया गया है।

Samsung Z Flip 6 Specifications

Samsung Z Flip 6

Display

Samsung Z Flap 6 मोबाइल फोन में मेन डिस्प्ले ( Main Display) 17.03 सेमी और रेजुलेशन 2640*1080 (FHD+) के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी है। कंपनी ने इस फोन के मेन स्क्रीन (Main Display) में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले और दुसरा स्क्रीन (Sub Display) में Super AMOLED का स्क्रीन दिया गया है।

Dimension

Samsung Z Flip 6 फोन के डाइमेंशन कुछ इस तरह से है। इस फोन का Hight 165.1 मिमी, Width 71.9 मिमी और Depth 6.9 मिमी है। इस मोबाइल फोन को फोल्ड करने पर इसका Hight 85.1मिमी, Width 71.9मिमी और Depth 14.9मिमी हो जाता है और इस फोन का वजन 187 ग्राम है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लांच से वन प्लस के यूजर सदमे में

Processor

Samsung Z Fold 6 और Samsung Z Flip 6 इन दोनों फोन में एक ही Qualcom snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है। यह भी एक Octa-Core प्रोसेसर है। जिसकी CPU speed 3.3 GHz है। Samsung Z Flap 6 की तरह यह फोन भी जबरदस्त AI फीचर के साथ आता है।

Camera

इस फोल्डेबल फोन के कैमरा की बात करे तो इस मोबाइल में 50MP + 12MP  का रीयर कैमरा दिया गया है। जो UHD 7680*4320 @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। और इस कैमरा से आप UHD@120fps, FHD@240fps और FHD@120 fps पर स्लो मोशन में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके रियर कैमरा में Digital Zoom 30x और OIS की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल में एक Under Display 4MP का कैमरा भी दिया गया है।

OnePlus 2024 की एक बेहतरीन Smartphone कंपनी

Battery

Samsung Z Fold 6 में कंपनी ने 4400 mAh और Samsung Z Flip 6 में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। यह दोनो मोबाइल फोन 25 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वायर चार्जिंग के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Z Fold 6 और Z Flip 6

Samsung Z Fold 6 और Z Flip 6 Full Specification

BrandSamsung Galaxy Z Fold 6 Samsung galaxy Z Flip 6
Size (Main Display)7.6 inches (193.2mm)6.7 inches (170.3mm)
Resulations (Main Display)2160×1865 ( QXGA+)2660×1080 (FHD+)
Technology (Main Display)Dynamic AMOLED 2XDynamic AMOLED 2X
Max Refresh Rate (Main Display)120 Hz120 Hz
Size ( Sub Display )6.3 inches (158.9mm)3.4 inches (86.1mm)
Resulation (Sub Display )968×2376 (HD+)720×748
Technology (Sub Display)Dynamic AMOLED 2XSuper AMOLED
Dimension (H×W×D)mm(153.5×132.6×5.6)mm165.1×71.9×6.9
Folded Dimension H×W×D)mm(153.6×68.1×12.1)mm85.1×71.9×14.9
S Pen Support YesYes
Weight239 gram187 gram
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3 , Octa-Core, 3.39 GHz Snapdragon 8 Gen 3 , Octa-Core, 3.39 GHz
OSOneUI 6.1.1 (Android OS)OneUI 6.1.1 (Android OS)
Rear Camera50MP + 12 MP + 10MP50MP +12MP
Auto Focus (Rear camera)YesYes
OIS (Rear Camera )YesYes
Camera Zoom (Rear)Optical Zoom 3x, Optical Quality Zoom 2x, Digital Zoom 30xOptical Quality Zoom 2x, Digital Zoom Up to 10x
Under Display Camera4MP—-
Under Display Camera Auto Focus No—–
Cover / Front camera 10 MP10MP
Auto Focus ( Cover / Front Camera)YesNo
Video Recording UHD 8K (7680×4320)@30fpsUHD 4K (3840×2160)@60fps
Slow Motion 240fps @FHD, 120fps @FHD, 120fps@ UHD240fps @FHD, 120fps @FHD
RAM12GB12GB
Storage256GB / 512GB / 1TB256GB / 512GB
Nomber of SimDual SimDual Sim
Sim Slot TypeSIM 1 + SIM 2 / SIM 1+ eSIM / Dual eSIM SIM 1 + SIM 2 / SIM 1+ eSIM / Dual eSIM
Wifi802.11a/b/g/n/ac/ax 2.4GHz+5GHz+6GHz, HE160, MIMO, 1024-QAMWi-Fi DirectYes
802.11a/b/g/n/ac/ax 2.4GHz+5GHz+6GHz, HE160, MIMO, 1024-QAMWi-Fi DirectYes
Bluetooth v5.3v5.3
USB Version USB 3.2 Gen 1USB 3.2 Gen 1
USB InterfaceType-CType-C
Audio JackType-CType-C
Location Technology GPS, Gloness, Beidou, Galileo, QZSSGPS, Gloness, Beidou, Galileo, QZSS
SensorAccelerometer, Barometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, Light Sensor, Proximity SensorAccelerometer, Barometer, Fingerprint Sensor, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor
Battery4400 mAh4000 mAh

Leave a Comment