108 MP कैमरा के साथ Redmi 13 5G भारत में लांच: Price और Specifications

Redmi 13 5G को 108 MP के बड़े कैमरे के साथ भारत में लांच कर दिया गया है। और इस मोबाइल का रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। पिछला फोन Redmi 12 5G के मुकाबले इस स्मार्टफोन में बैटरी की क्षमता को 5000 mAh से बढ़ाकर 5030 mAh कर दिया गया है। इस मोबाइल में 33 Watt फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

 इस कम बजट वाले Redmi 13 5G के बैक पैनल को क्रिस्टल ग्लास से बनाया गया है। आमतौर पर सभी कम बजट वाले फोन में क्रिस्टल ग्लास का बैक पैनल मिलना लगभग नही के बराबर होता है। कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑप्शन Black Diamond, Hawaiian Blue और Orchid Pink कलर में लांच की है।

Nothing CMF Phone 1, Feature, Specification Details और Price की पूरी जानकारी

Redmi 13 5G की Price और मेमोरी

Redmi 13 5G का बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, जिसकी शुरुआती कीमत 13999 रुपए है, और दुसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज क्षमता जिसकी कीमत 15499 रुपए है। आप इस मोबाइल को एक्सटर्नल स्टोरेज के मदद से 1 TB तक बढ़ा सकते है। 12 जुलाई 2024 दोपहर 12 बजे से Redmi 13 5G फोन की बिक्री mi.com और amozan के माध्यम से की जाएगी।

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G का दमदार कैमरा

कंपनी के द्वारा इस फोन में एक पावरफुल 108MP रियर कैमरा दिया गया है और इसके साथ डेफ्ट सेंसर 2MP का दिया गया है। इस Redmi 13 5G स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से 1080@30fps और 720p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। फोटोग्राफी के लिए इस कैमरे में Portait, Night, 50MP mode, HDR और Google lens की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल के फ्रंट मे 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस सेल्फी कैमरा में भी वीडियो, फोटो, ब्यूटी फीचर, Portait, Time-lapse, Voice shutter और Plum shutter का ऑप्शन दिया गया है।

धमाकेदार लांचिंग के बाद Vivo T3 Lite 5g की भारत में सेल शुरू, जाने पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स और कम कीमत के बारे में

Redmi 13 5G का डिस्प्ले और डिजाइन

Redmi 13 5G मोबाइल फोन में FHD+LCD डिस्प्ले और गोर्रिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस मोबाइल में 6.79 इंचेस की बड़ी डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 550 nits (HBM) की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

इस फोन को कंपनी ने सेंटर पंच होल डिजाइन में पेश किया है। इसकी IP रेटिंग IP53 है। Redmi 13 5G की ऊंचाई 168.60 मिमी, चौड़ाई 76.28 मिमी ,मोटाई 8.30 मिमी और वजन 205 ग्राम है। चार्ज करने के लिए Type -C पोर्ट, और सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है।

OnePlus 2024 की एक बेहतरीन Smartphone कंपनी

Redmi 13 5G प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम

4 nm टेक्नोलॉजी और 8 Core CPU के साथ कंपनी ने Redmi 13 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 Gen2 AE (Accelerated Engine) चिपसेट लगाया गया है। जो इस मोबाइल को पावर देता है। इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 4 लाख 60000 हजार के करीब है।

यह मोबाइल Android 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS पर चलेगा। कंपनी के द्वारा इस मोबाइल फोन में 2 साल का मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जा रहा है।

Redmi 13 5G

Redmi 13 5G का बैटरी और अन्य specifications

Redmi 13 5G में 5030 mAh की लॉन्ग लाइफ बैटरी और मोबाइल को चार्ज करने के लिए USB Type -C का सपोर्ट वाला 33 वॉट का फास्ट टर्बोचार्जर दिया जा रहा है। कंपनी मोबाइल के साथ बॉक्स में चार्जर भी दे रही है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लांच से वन प्लस के यूजर सदमे में

कंपनी इस मोबाइल में सिंगल माइक्रोफोन, एक स्पीकर, 3.5 mm का ऑडियो जैक, Wifi 6 और ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी है। साथ में IR blaster, Ambient लाइट सेंसर, Accelerometer, Electronic कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

Redmi 13 5G Full specifications:

Dimensions168.60 mm x 76.28 mm x 8.17 mm
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2 AE
RAM6 GB/8 GB
Storage128 GB
Battery5030 mAh 
FingerprintSide Mounted
Operating SystemXiaomi HyperOS based on (Android 14)
Display Size6.79 inches
Resolution*1080*2460px (FHD+)
Pixel Density396 ppi
Display TypeFHD+ LCD Display
Pick Brightness550 nits
WaterproofYes, IP53
Refresh Rate120 Hz
Rear Camera108 MP (f/1.8) + 2 MP (f/2.4)
Front Camera13 MP (f/2.0)
FlashRear flash
Weight205g
Wi-Fi2.4 GHz, 5 GHz
BluetoothBluetooth 5.3
FM RadioNO
LocationGPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS
SensorsAccelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass

Leave a Comment