आज के समय में अगर आप ईमेल से दूर हैं तो आप किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर पाएंगे इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Gmail Id कैसे बनाएं 2023 में नया gmail id बनाने की संपूर्ण जानकारी इस लेख में आपको दी जाएगी। आज के इस डिजिटल दुनिया में आपके पास एक Gmail id या Email id account का होना बहुत जरूरी है।
अगर आप Smartphone user हैं तो आपको जीमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती ही है। आप बिना Gmail id के Google Play store से किसी भी Apps को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को भी नहीं चला पाएंगे इसीलिए Gmail id आज के समय में ज़रूरत बन गया है। आगे हम बताएंगे कि Gmail id कैसे बनाए।
5G और 4G नेटवर्क में अंतर : 5G नेटवर्क की विशेषताएं
Gmail id कैसे बनाए
अगर आप अपने कंप्यूटर से Gmail id बना रहे है तो आप अपने कंप्यूटर में browser को खोल लीजिए और Search box में Gmail लिखकर Search कीजिए। उसके बाद Create new account पर क्लिक कीजिए।
अगर आप मोबाइल से gmail id बना रहे है तो अपने मोबाइल में Gmail app को खोल लीजिए अपने राइट हैंड के ऊपर वाले कॉर्नर में क्लिक कीजिए। उसके बाद Add another account पर क्लिक कीजिए।
आप पिक्चर में देख सकते हैं कि आपके पास एक नया पेज खुल कर आ गया है जिसके नीचे में Create Account लिखकर आ रहा है। आपको Create Account पर क्लिक करना है।
Create Account पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन आ जाएंगे पहला For my personal use दूसरा For my child तीसरा For work or my business आपको तीनों में से किसी एक को select करना हैं और Next बटन पर क्लिक करना हैं। अगर आप पर्सनल यूज़ के लिए बना रहे हैं तो आप For my personal use पर क्लिक कीजिए अगर आप अपने बच्चे के लिए Gmail id बना रहे हैं तो For my child पर क्लिक कीजिए और अगर आप बिजनेस परपस से बना रहे हैं तो For work or my business पर क्लिक कीजिए।
Wisecut AI की मदद से वीडियो को एडिट करे – Automatic Video Editing का मज़ा ले
First name और surname भरे
अब आपके पास एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें दो कॉलम होंगे पहले कलम में First name लिखा रहेगा और नीचे वाले कालम में Surname लिखने का ऑप्शन है। Surname optional है आप चाहे तो Surname वाले ऑप्शन को छोड़ सकते हैं। अब आप अपना नाम और सरनेम लिखकर Next बटन पर क्लिक कीजिए।
अपना जन्मतिथि और Gender भरे
अब फिर से आपके सामने Basic Information वाला पेज खुल कर आ जाएगा इसमें आपको अपना डेट ऑफ बर्थ (DOB) भरना है और अपना Gender सिलेक्ट करना है। डेट ऑफ बर्थ लिखने और Gender सिलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए।
अपना Gmail id Create/choose करे
जैसे ही Next बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Choose your Gmail address वाला पेज खुल कर आ जाएगा। गूगल की तरफ से आपको दो Gmail id बना कर दिया जाएगा। आप चाहे तो उस में से किसी एक को सेलेक्ट कर लीजिए या फिर नीचे में Create your own gmail address पर क्लिक करके अपने choice का Gmail id बनाइए और आगे Next बटन पर क्लिक कीजिए।
Recovery email id भरे
अब आपके सामने Add recovery email का पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें Recovery email address भरना है। अगर आपके पास पुराना Gmail/Email id है तो इसमें भर लीजिए। पुराना ईमेल आईडी नहीं है तो आप Skip वाले बटन को क्लिक कर सकते हैं। अगर आप अपना पुराना ईमेल आईडी भरते हैं तो आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
Moto G 5g 2023 : Moto ने बाजार में उतारा एक और जबरदस्त 5g फोन
अपना Phone number भरे
आप जैसे ही Next बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Add phone number का पेज खुलकर जाएगा अब आपको अपना फोन नंबर भरना है। आप अपना Country सेलेक्ट कीजिए और अपना फोन नंबर भरकर Next बटन पर क्लिक कीजिए।
अगर आप अपना फोन नंबर नहीं भरना चाहते तो Skip वाले बटन पर क्लिक कीजिए।
फोन नंबर भरने के बाद Next बटन पर क्लिक किया है तो आपके सामने Verifying your phone number का पेज खुल कर आ जाएगा। निचे में आपका मोबाइल नंबर लिखकर आ जाएगा। मोबाइल नंबर के निचे Send बटन लिखकर आ रहा है अब आपको Send बटन पर क्लिक करना है।
अपना Otp डाले
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा। उस Otp को Enter verification code वाले बॉक्स में भरकर Verify वाले बटन पर क्लिक कीजिए।
अब आपके सामने Review your account info का पेज खुलकर आएगा। नीचे में आपका नया Gmail id और रिकवरी मोबाइल नंबर दिख रहा होगा आपको फिर से Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
Privacy and Terms को स्वीकार कीजिए
जैसे ही Next बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Privacy and Terms का पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज को स्क्रोल करके नीचे जाना है और I agree बटन पर क्लिक करना है।
अब आप देख पाएंगे कि आपका Gmail Id बनकर तैयार हो गया है। आप इस Gmail Id का इस्तेमाल अपने तरीके से कर सकते है।आप इस प्रोसेस को follow करके एक से अधिक gmail id बना सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है। धन्यवाद 🙏