4g से परेशान लोगो का ध्यान 5g की तरफ : Moto G 5g 2023 : Moto ने बाजार में उतारा एक और जबरदस्त 5g फोन
5g का नाम सुनते सबके मन एक ऐसी टेक्नोलॉजी का ध्यान आने लगता है कि हर काम बिना रुके होगा । ये टेक्नोलॉजी हमारे हर काम को बड़ी तीव्र गति से करेगा, वो भी बिना रोक टोक के, क्योकि लोगो का मन 4g से ऊब सा गया है। 4g टेक्नोलॉजी अब पहले जैसे नहीं रह गयी है। 4g नेटवर्क से आपको व्हाटअप्प पे भी बात करने में दिकत आ रही है। शाम के समय 4g नेटवर्क पर यू ट्यूब, ऑनलाइन गेम, ब्राउजिंग और OTT पर फिल्मे या सीरियल देखना भूल ही जाइये।
5g की स्पीड 4g से 100 गुना ज्यादा है, लोग चाह रहे की हमारे किसी भी इंटरटेनमेंट में किसी प्रकार की रुकावट नहीं हो। इसलिए लोगो का आकर्षण 5g की तरफ हो रहा है। अलग अलग कम्पनिया अपने 5g फ़ोन को बड़े पैमाने पर मार्किट में उतर रही है, और लोगो को लुभा रही है। ऐसे एक कम्पनी मोटोरोला ने अपने एक नए मोबाइल Moto G 5g 2023 को लांच की है जिसका डिटेल निचे में दिया गया है।
मोटोरोला ने अपने एक नए 5g मोबाइल को लांच करने का एलान किया है। जिसका नाम Moto G 5g 2023 है। यह मोबाइल 27 जुलाई 2023 को लांच हो सकता है। इस मोबाइल की कीमत इंडिया में लगभग 19990 रुपये होने वाली है। तो आइये हम जानते है, इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में :-
Motorola Moto g51 5G Mobile Phone पर भारी
Moto G 5g 2023 Summary:
इस मोबाइल में आपको 48MP और 2MP का ड्यूल Rear Camera और 8MP का Front Camera मिल रहा है। रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें 4GB का रैम और 128GB का इंटरनल मेमोरी मिल रहा है। Moto G 5g 2023 में Qualcomm Snapdragon 480 plus प्रोसेसर लगा हुआ है। डिस्प्ले की बात करे तो इस मोबाइल में 6.5 इंच (16.51 सेमी) का डिस्प्ले है मोटोरोला ने इसमें 5000 mAH की पावर फूल बैटरी दी है। यह मोबाइल Android v13 OS पे काम करता है।
Display:
इस फ़ोन का स्क्रीन साइज़ 6.5 इंच (16.51 सेमी) और स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। Moto G 5g 2023 में आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 270 पीपीआई दिया गया है। डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में IPS LCD डिसप्ले, कैपेसिटिव टचस्क्रीन, मल्टी-टच और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83.09% है।
Processer:
इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 480 Plus प्रोसेसर लगा हुआ है। इस मोबाइल में ओक्टा कोर 2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, क्रयो 460 +,64 बिट आर्किटेक्चर,ऐड्रीनो 619 pro ग्राफिक्स और 4 जीबी रैम के साथ में 128GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है।
Design:
डिजाइन की बात करे तो Moto G 5g 2023 फ़ोन की लम्बाई 163.9 मिलीमीटर , चौड़ाई 74.9 मिलीमीटर, मोटाई 8.3 मिलीमीटर है। इस फ़ोन का भार 189 ग्राम है। इस फ़ोन के बैक साइड में अच्छी क़्वालिटी का प्लास्टिक मेटेरियल इस्तेमाल किया गया है।
Camera:
कैमरा की बात करे तो Moto G 5g 2023 फ़ोन के पीछे साइड में 48 MP f/1.7 वाइड एंगल प्राइमरी, 2 MP f/2.4 माइक्रो ड्यूल कैमरा लगा हुआ है। ये कैमरा 1920×1080 @ 30 एफपीएस और 1280×720 @ 30 एफपीएस पर वीडियो रेकार्डिंग करता है। इस कैमरा में कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज , 8* डिजिटल ज़ूम और ऑटो फ़्लैश फीचर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो 8MP f/2.0, वाइड एंगल का सिंगल कैमरा दिया गया गया है , फ्रंट कैमरा भी 1920×1080 @ 30 एफपीएस पर वीडियो रेकार्डिंग करता है।
Battery:
फ़ोन में 5000 mAH कैपिसिटी की Li-Polymer बैटरी दिया गया है, जो एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है। और इसके साथ एक 15 वाट का चार्जर USB-C टाइप का चार्जिंग केबल दिया गया है ये मोबाइल Quickऔर Fast चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Network & Connectivity:
नेटवर्क और कन्नेक्टविटी की बात करे तो यह मोबाइल 3g, 4g और 5g को सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। सिम साइज में यह मोबाइल सिम 1 नैनो (Nano) और सिम 2 eसिम (eSIM) को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में Wi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz,और मोबाइल हॉटस्पॉट दिया गया है। यह मोबाइल ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, उसब कनेक्टिविटी, मास्स स्टोरेज डिवाइस और उसब चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल का दोनों सिम 5g को सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में एफएम रेडियो, लाउडस्पीकर 3.5 मिलीमीटर हैडफ़ोन जैक, डॉल्बी अट्मॉस सेंसर्स, फिंगरप्रियंट सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास आदि दिया गया है।