Motorola Moto g51 5G Mobile Phone पर भारी छूट

Motorola Moto g51 5G Mobile पर भारी छूट

अगर आप इस समय एक 5G फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो Motorola Moto g51 5G पर इस समय भारी छूट चल रहा है। आपके लिए अच्छे डिस्काउंट पर Moto g51 5G एक ऑप्शन हो सकता है। इस फ़ोन पर आपको भारी छूट मिल रही है। तो चलिए हम जानते है की आप इस फ़ोन को कितनी कम कीमत पर खरीद सकते है।

Moto g51 5G फ़ोन का प्राइस 17999 रुपये है। आप इस फ़ोन को एक भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। आइये हम जानते है,की इस फ़ोन को आप कैसे और कितना डिस्काउंट में ले सकते है। अभी हम बात करे तो अमेज़न पर ये फ़ोन 22 % डिस्काउंट के साथ 14010 रुपये में मिल रहा है। आप अमेज़न पर exchange offer का लाभ भी ले सकते है। आप अपने किसी पुराने फ़ोन को exchange करके 13100 रुपये का अतिरिक्त लाभ ले सकते है। अगर आपके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेविट कार्ड है तो 1000 रुपये का एक और अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जायेगा।

उदाहरण :

अमेज़न पर Moto g51 5G का मूल्य 17999 रुपये का है। फोन 22 % डिस्काउंट के साथ 14010 रुपये का और आईसीआईसीआई बैंक डेविट या क्रेडिट कार्ड लगते है, तो 1000 रुपये और कम हो जायेगा यानि 13010 रुपये और अगर आप किसी पुराने फोन को एक्सचेंज करते है, तो हम मान लेते है कि आपके पुराने फोन की कीमत 5000 रुपये है, तो अब आपको यही फ़ोन 8010 रुपये का पड़ेगा। आइये इस फ़ोन के फीचर के बारे में जानते है।

Ram, Storage and Processer:

Moto g51 एक 5G Android फ़ोन है, जो Android OS पर काम करता है। इस फोन में 4GB RAM के साथ 64GB का इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 480 Pro 5G प्रोसेसर दिया है, जो एक तेज ग्राफिक्स प्रदर्शन देता है। इस तगड़े प्रोसेसर की मदद से आप बिना रोक टोक के अपना पसंदीदा वीडियो, फिल्मे, डाउनलोड/अपलोड कर सकते है, और उसका मजा ले सकते है। यह प्रोसेसर आपके गेमिंग के अनुभव को एक अलग लेवल पर ले जाता है। यह प्रोसेसर आपको 200 मेगाहर्ट्ज तक के CPU के साथ High Speed GPU प्रदर्शन की सुविधा देता है।

Display:

इस फ़ोन में 17.5 सेमी (6.8) फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, ताकि आप मूवी विडिओ को एक बड़ी डिस्पले पर देखने का आनंद ले सके। आप इस फ़ोन में मल्टीटास्किंग भी कर सकते है। आप फ़ोटो संपादित करते समय, गेम खेलते हुए या मल्टीटास्किंग करते समय सहज और उत्तरदायी प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं। इस फ़ोन में आपको थिंकशील्ड बिजनेस-ग्रेड सुरक्षा दी गयी है, ताकि आप अपने डेटा को मैलवेयर, फिशिंग और अन्य बाहरी खतरों से सुरक्षित रख सकें। इस फ़ोन का 17.5 सेमी (6.8) फुल एचडी डिस्प्ले (एक बड़ा स्क्रीन) आपको अपनी पसंदीदा फिल्मों को स्ट्रीम करने का आनंद देता है।

Camera:

Moto g51 फ़ोन में आपको 50MP + 8MP + 2MP का Rear Camera दिया गया है। यह कैमरा 1080p (at 30 fps/60 fps), 720p (at 30 fps) रेजुलेशन पर विडिओ रिकाडिंग करता है। इस कैमरे की मदद से आप स्लोमोशन 1080p (at 240 fps) पर विडिओ रिकाडिंग कर सकते है। Front camera की बात करे तो इस मोबाइल में 13 MP का Front camera दिया गया है। इस कैमरा की मदद से आप विजन, सिनेमोग्राफ, ग्रुप सेल्फी, प्रो मोड, लो लाइट एआई सेल्फी, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, एनिमेशन, एचडीआर, टाइमर, बेस्ट शॉट, एक्टिव फोटो, वॉटरमार्क, लाइव फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते है। विडिओ फीचर की बात करे तो इस फ़ोन से शूटिंग मोड: डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, स्लो मोशन, वीडियो स्टेबिलाइजेशन, फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट का इस्तेमाल कर सकते है।

Battery and Connectivity:

इस फ़ोन में आपको 5000 mAH की बैटरी दी जा रही है। और उसके साथ 20 Watt का चार्जर दिया जा रहा है, जो एक बार चार्ज करने पर दिनभर इस्तेमाल कर सकते है। कनेक्टविटी की बात करे तो ये मोबाइल 5g, 4g और 3g नेटवर्क को सपोर्ट करता है। Moto g51 फ़ोन में ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट, USB कनेक्टविटी, 3.5 mm का ऑडिओ जैक दिया गया है। यह मोबाइल नैनो सिम को सपोट करता है।

Disclaimer :

कृपया मोबाइल खरीदने से पहले सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ ले। मोबाइल का प्राइस बदलता रहता है, हो सकता है जब आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हो तो प्राइस बदल जाये। इसलिए आपकी जिम्मेदारी है की अपने पैसे का सही इस्तेमाल कर करे। ये वेवसाइड आपके किसी भी नुकसान और त्रुटि की जम्मेदारी नहीं लेता।

Leave a Comment