स्मार्टफोन की दुनिया में मोबाइल फ़ोन की दिग्गज कंपनी Vivo ने 27 जून 2024 को एक धमाकेदार मोबाइल Vivo T3 Lite 5g को लांच किया है। इस धमाकेदार लांचिंग के बाद Vivo T3 Lite 5g की भारत में सेल शुरू हो गई है।इस स्मार्टफ़ोन के लांच के बाद से लोगो में इसको ख़रीदने की उत्सुकता दिखाई दे रही है।
आप इस फ़ोन को 5 जुलाई 2024 से Vivo के ऑफिसियल वेबसाइट या फ़्लिपकर्ट से ऑनलाइन परचेज कर सकते है। तो आइए इस मोबाइल की पूरी स्पेसिफ़िकेशन डीटेल्स और कम कीमत के बारे में जानते है। क्या कुछ ख़ास है इस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
Vivo T3 Lite 5g
Vivo का यह मोबाइल दो कलर ऑप्शंस में मौजूद है। इसका पहला कलर Vibrant Green और दूसरा कलर Majestic Black है। इस स्मार्टफ़ोन Vivo T3 Lite 5g में Media Tek Dimensity 6300 5G का पॉवरफ़ुल प्रोसेसर लगा हुआ है। इसका रियर कैमरा 50 MP और फ्रंट कैमरा और फ्रंट कैमरा 8MP का लगा हुआ है। इस मोबाइल 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 90 Hz का रिफ्रेश रेट और साइड फिंगरप्रिंट दिया गया है।यह मोबाइल 4GB/128GB और 6GB/128GB के वेरिएंट में उपलब्ध है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लांच से वन प्लस के यूजर सदमे में
स्क्रीन और डाइमेंशन
विवो ने अपना यह बजट फ़ोन ऐसे लोगो के किए लांच किया है जो लोग कम कीमत पर स्मार्टफ़ोन के पूरे फ़ीचर का आनन्द लेना चाहते है। Vivo T3 Lite 5g स्मार्टफ़ोन का स्क्रीन साइज 6.56 inches है और इस मोबाइल में Capacitive multi-touch स्क्रीन वाला LCD डिस्प्ले लगाया गया है। इस मोबाइल का रिज़्यूलेशन 1620*720 pixels का है। यह मोबाइल 163.5 मिमी लंबा, 75.8 मिमी चौड़ा, 8.5 मिमी मोटा और इसका वजन 185 ग्राम है।
कैमरा
इस Vivo T3 Lite 5g फ़ोन में कैमरा की बात करे तो इस मोबाइल में 50MP +2MP का रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका 50MP का रियर कैमरा Sony AI कैमरा है जिसका इस्तेमाल आप कम लाइट में भी ज़बरदस्त क्वालिटी का पिक्चर और वीडियो बनाने में कर सकते है। इस कैमरा को आप Live , Portrait, Slow motion और Night Mode के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
OnePlus 2024 की एक बेहतरीन Smartphone कंपनी
प्रोसेसर
किसी भी मोबाइल को चलाने के लिए एक प्रोसेसर की आवश्यकता होती है ये प्रोसेसर ही है जो आपके मोबाइल के सारे काम अच्छी तरह से करता है। कंपनी ने इस बजट स्मार्टफ़ोन Vivo T3 Lite 5g में Media Tek Dimensity 6300 5G का प्रोसेसर दिया है। यह मीडियेटेक का एक शक्तिशाली प्रोसेसर है, जो आपके मल्टीटास्क को बड़ी आसानी से करता है। यह प्रोसेसर विवो के ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 पर काम करेगा और आपको यह मोबाइल ओपन बॉक्स Android 14 पर वेज़्ड मिलेगा।
दमदार बैटरी
इस समय के भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लंबी चलने वाली स्मार्टफ़ोन की दमदार बैटरी की सबको ज़रूरत है, सभी चाहते है कि उनके मोबाइल की बैटरी ज़्यादा से ज़्यादा चले। इसी को देखते हुए विवो ने अपने कम बजट वाले Vivo T3 Lite 5g स्मार्टफ़ोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी है। जिससे आप अपने स्मार्टफ़ोन को लंबे समय तक चला सकते है।कंपनी इस स्मार्टफ़ोन के साथ चार्जर नहीं दे रही है। मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको अलग से चार्जर ख़रीदना पड़ेगा।
रैम, मेमोरी और अन्य
यह स्मार्टफ़ोन आपको 4GB रैम 128GB इंट्रनल मेमोरी और 6GB रैम 128GB इंट्रनल मेमोरी के साथ उपलब्ध होगा और साथ ही कंपनी ने Vivo T3 Lite 5g मोबाइल में 1 TB का एक्सटर्नल मोमेरी कार्ड लगाने की सुबिधा दी है।
आप इस मोबाइल में एक बार में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते है।कंपनी के द्वारा इस मोबाइल फ़ोन में वाईफ़ाई – 2.4 GHz, 5 GHz, ब्लुटूथ – 5.4 , यूएसबी -2.0 और ओटीजी का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस मोबाइल में म्यूजिक सुनने के लिए FM Radio भी दिया है।
Vivo T3 Lite 5g की जाने पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
Name | Vivo T3 Lite 5g |
Dimensions | 163.6 × 75.5 × 8.5mm |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
RAM | 4 GB / 6 GB |
Storage | 128 GB |
Battery | 5000 mAh typical |
Fingerprint | Side-mounted capacitive fingerprint sensor |
Operating System | Funtouch OS 14 |
Display Size | 6.56 inches |
Resolution* | 1612 × 720 pixels |
Display Type | LCD Display |
Touch Screen | Capacitive multi-touch |
Rear Camera | 50 MP (f/1.8) + 2 MP (f/2.4) |
Front Camera | 8 MP (f/2.0) |
Flash | Rear flash |
Weight | 185g |
Wi-Fi | 2.4 GHz, 5 GHz |
Bluetooth | Bluetooth 5.4 |
FM Radio | Supported |
Location | GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS |
Sensors | Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass |
शानदार फ़ोन, कम क़ीमत
इस मोबाइल के कीमत की बात करे तो यह विवो का शानदार फ़ोन Vivo T3 Lite 5g एक कम कीमत वाला स्मार्टफ़ोन है जो कंपनी उन लोगो के बनाई है जो कम पैसे खर्च करके, एक शानदार स्मार्टफ़ोन का मज़ा ले सकते है। इस मोबाइल को कंपनी ने दो कलर वेरिएट में लांच किया है।इस फ़ोन का पहला कलर Vibrant Green और दूसरा कलर Majestic Black है।
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये 2024
इस धमाकेदार लांचिंग के कुछ दिन बाद से ही Vivo T3 Lite 5g की भारत में सेल शुरू हो गई है। इसकी 4GB रैम 128GB इंट्रनल मेमोरी की क़ीमत 10499 रुपये और 6GB रैम 128GB इंट्रनल मेमोरी की कीमत 11499 रुपये है। आप इस फ़ोन को विवो के ऑफिसियल वेबसाइट या फ़्लिपकर्ट से ख़रीद सकते है।